Meta New Policy: फेसबुक और इंस्टाग्राम का इस्तेमाल तो दुनियाभर में किया जाता है. लेकिन अभी तक भारत में इसके इस्तेमाल पर कोई शुल्क नहीं लिया जाता है.
Meta New Policy: फेसबुक और इंस्टाग्राम का इस्तेमाल तो दुनियाभर में किया जाता है. लेकिन अभी तक भारत में इसके इस्तेमाल पर कोई शुल्क नहीं लिया जाता है. लेकिन आपको फेसबुक और इंस्टाग्राम इस्तेमाल करने के लिए पैसे भी देने पड़ सकते हैं. जी हां, दरअसल, फेसबुक और इंस्टाग्राम की मालिक कंपनी Meta ब्रिटेन में उन यूजर्स के लिए एक सब्सक्रिप्शन मॉडल लाने पर विचार कर रही है जो अपने फीड में ऐड नहीं देखना चाहते हैं. BBC की एक रिपोर्ट के अनुसार, टेक कंपनी पहले से ही यूरोपीय संघ (EU) में ऐड फ्री मेंबरशिप सर्विस प्रदान कर रही है. अब कंपनी ब्रिटेन में भी इसी तरह की सेवा शुरू करने की तैयारी में है.
कहां से आया विचार
दरअसल, Meta के इस नए विचार के पीछे एक कानूनी मामला है जिसमें कंपनी ने एक ब्रिटिश नागरिक को व्यक्तिगत ऐड दिखाना बंद करने पर सहमति जताई थी. यह मामला लंदन हाई कोर्ट में सुनवाई के लिए था लेकिन Meta ने मुकदमे से बचने के लिए इसे सुलझा लिया.
मानवाधिकार कार्यकर्ता तान्या ओ'कैरेल ने 2022 में Meta के खिलाफ $1.5 ट्रिलियन का मुकदमा दायर किया था. उनका आरोप था कि कंपनी ने उनके व्यक्तिगत डेटा को इकट्ठा कर यूके के डेटा कानूनों का उल्लंघन किया और उन्हें निशाना बनाकर ऐड दिखाए. उन्होंने कहा, "यह सिर्फ एक व्यक्तिगत समझौता नहीं है बल्कि इसका असर मुझसे कहीं ज्यादा व्यापक हो सकता है. सबसे अहम बात यह है कि यूके डेटा प्रोटेक्शन अथॉरिटी ने मेरे मामले का समर्थन किया और स्पष्ट किया कि वे उन लोगों का साथ देंगे जो ऑनलाइन टार्गेटेड विज्ञापनों पर आपत्ति जताना चाहते हैं."
EU में Meta की ऐड फ्री सर्विस
Meta ने 2023 में यूरोपीय संघ (EU) में ऐड फ्री मेंबरशिप सर्विस लॉन्च की थी ताकि जनरल डेटा प्रोटेक्शन रेगुलेशन (GDPR) और डिजिटल मार्केट्स एक्ट (DMA) जैसे नियमों का पालन किया जा सके. पिछले साल नवंबर में, Meta ने अपनी सब्सक्रिप्शन सेवा की कीमतों में 40% तक की कटौती की थी. वेब पर मेंबरशिप फीस को €9.99 से घटाकर €5.99 प्रति माह और iOS तथा Android पर €12.99 से घटाकर €7.99 प्रति माह कर दिया गया.
0 टिप्पणियाँ