👇Primary Ka Master Latest Updates👇

शिक्षिका और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता निलंबित, एक-दूसरे को जमीन पर पटक-पटककर पीटा

मथुरा के छाता कोतवाली क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बहरावली में शिक्षिका और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के बीच जमकर मारपीट हुई थी। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दोनों को निलंबित कर दिया गया है। बीएसए और जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा कार्रवाई की गई है।


बहरावली में प्राथमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र एक ही परिसर में संचालित हैं। 25 मार्च को बहरावली विद्यालय में तैनात शिक्षिका प्रिया तिवारी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता चंद्रवती के बीच पानी की बोतल को लेकर विवाद हो गया था। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई थी। दो दिन बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

मामला संज्ञान में आने पर बीएसए सुनील दत्त ने मामले की जांच के आदेश दिए थे। जांच में शिक्षिका द्वारा मारपीट किए जाने के साथ ही पूर्व में भी विवाद करने की बात सामने आई थी। खंड शिक्षाधिकारी की जांच रिपोर्ट के आधार पर बीएसए ने शिक्षिका को निलंबित कर दिया है।

उन्हें खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय छाता संबद्ध करते हुए जांच खंड शिक्षाधिकारी गोवर्धन और मथुरा की संयुक्त समिति को मामले की अंतिम जांच करने के आदेश दिए हैं। वहीं प्रकरण संज्ञान में आने के बाद जिला कार्यक्रम अधिकारी बुद्धि मिश्रा ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के विरुद्ध भी कार्रवाई की है। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता चंद्रवती को निलंबित कर दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,