👇Primary Ka Master Latest Updates👇

टेंडर प्रक्रिया में हुई देरी, नहीं आईं एक से तीन की किताबें

परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं कम्पोजिट स्कूलों में मंगलवार से नया शैक्षिक सत्र 2025-26 की शुरुआत हो गई। पहले दिन बच्चे बगैर किताब के स्कूल पहुंचे। कक्षा एक, दो और तीन की किताबें अभी नहीं आ सकी हैं, जिससे इन कक्षाओं के बच्चों को पुस्तकें नहीं मिल सकी हैं। वहीं, कक्षा चार से लेकर आठ तक के विद्यार्थियों को पुस्तक व वर्कबुक दी गई।


जिले में 2832 परिषदीय विद्यालय हैं। इसमें प्राथमिक 1832, उच्च प्राथमिक 394 और 606 कम्पोजिट स्कूल हैं। वर्तमान में कक्षा दो से आठ तक 3,17,669 बच्चे स्कूलों में पंजीकृत हैं। नए सत्र से कक्षा तीन में एनसीईआरटी आधारित नई किताबें लागू होनी हैं। उन किताबों की मंजूरी में समय लग गया इसलिए टेंडर प्रक्रिया में भी देरी हुई। कक्षा एक और दो की एनसीईआरटी आधारित किताबें पिछले सत्र से लागू हुई थीं, लेकिन इन दोनों कक्षाओं की किताबें अब तक नहीं आई हैं। यानी कक्षा एक से लेकर तीन तक की किताबें नहीं आई हैं, इसलिए इन कक्षाओं में किताबें वितरित नहीं किया जा रहा है। कक्षा चार से लेकर कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों के लिए 19,66,500 किताबें और 7,82,772 वर्क बुक आ चुकी हैं। जिनका वितरण मंगलवार से शुरू हो गया है।

दिव्यांग विद्यार्थियों ने निकाली रैली

प्रयागराज। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की ओर से संचालित राजकीय समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय, गेदुराही में सामान्य विद्यार्थियों के साथ दृष्टिबाधित, श्रवणबाधित, अस्थिबाधित विद्यार्थी भी पढ़ते हैं। कक्षा छह से 12 तक की नि:शुल्क कक्षाएं संचालित होती हैं। विद्यार्थियों ने स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाली। यहां ब्रेल लिपि से प्रशिक्षित दो शिक्षक भी हैं। सभी अध्यापकों ने नामांकन बढ़ाने के लिए अभिभावकों से संपर्क शुरू कर दिया है।

सुंदरकांड के पाठ से हुई नए सत्र की शुरुआत

प्रयागराज। श्री महाप्रभु पब्लिक स्कूल में शैक्षणिक सत्र की शुरुआत मंगलवार से हुई। प्रार्थनासभा में सभी विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से सुंदरकांड पाठ किया। प्रधानाचार्या डॉ. रविंदर पाल कौर बिरदी ने सरस्वती पूजन किया। सभी को अनुशासित रहने और पूरे मनोयोग से पढ़ाई के लिए प्रेरित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,