प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ)-2023 की प्रारंभिक परीक्षा 27 जुलाई को सभी 75 जिलों में प्रस्तावित है। प्री परीक्षा का केंद्र सीबीएसई और आईसीएसई के स्कूल भी बनाए जाएंगे। इस आशय का प्रस्ताव आयोग ने शासन को भेजा है।
पेपर लीक के बाद शासन ने परीक्षा केंद्र निर्धारण नीति में सख्ती बरती, जिसमें निजी स्कूलों को परीक्षा से दूर रखने का जिक्र किया गया है। आरओ-एआरओ की परीक्षा एक दिन में परीक्षा कराने के निर्णय के बाद आयोग के सामने परीक्षा केंद्र की चुनौती बनी हुई है। 10,76,004 अभ्यर्थियों की परीक्षा को एक दिन में कराने के लिए ज्यादा केंद्रों की जरूरत पड़ रही है। 441 पदों की परीक्षा में 10,76,004 लाख अभ्यर्थी पंजीकृत हैं, जो पीसीएस-प्रारंभिक परीक्षा- 24 से दोगुनी है।
0 टिप्पणियाँ