👇Primary Ka Master Latest Updates👇

WhatsApp ने भारत में बैन किए 99 लाख से ज्यादा अकाउंट्स, इन वजहों से हुआ एक्शन

*WhatsApp ने भारत में बैन किए 99 लाख से ज्यादा अकाउंट्स, इन वजहों से हुआ एक्शन


_WhatsApp ने मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर स्कैम और धोखाधड़ी की गतिविधियों को रोकने के लिए सख्त नीतियां लागू की हैं। ताजा मंथली रिपोर्ट में, मेटा के स्वामित्व वाले इस इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने भारत में 99 लाख से ज्यादा अकाउंट्स को बैन कर दिया है। रिपोर्ट में बताया गया है सभी बैन किए गए अकाउंट्स में से 13.27 लाख अकाउंट्स को यूजर रिपोर्ट्स मिलने से पहले ही प्रोएक्टिवली बैन कर दिया गया था।_

*क्यों बैन होता है अकॉउंट?*

* *अनचाहे या बल्क मैसेज भेजना:* ऑटोमेटेड या मास मैसेजिंग मना है और इससे तुरंत सस्पेंशन हो सकता है।

* *अनऑथोराइज्ड कॉन्टैक्ट लिस्ट शेयर करना:* बिना सहमति लोगों को ग्रुप्स में जोड़ना या अवैध सोर्सेज से डेटा का इस्तेमाल करना वॉट्सऐप की नीतियों का उल्लंघन है।

* *ब्रॉडकास्ट लिस्ट का ओवरयूज:* बार-बार ब्रॉडकास्ट मैसेज भेजने से रिपोर्ट्स और बैन ट्रिगर हो सकते हैं।

* *वॉट्सऐप के टर्म्स ऑफ सर्विस का उल्लंघन:* गलत जानकारी फैलाना, नफरत भरे भाषण, या अवैध गतिविधियों में शामिल होना स्थायी बैन का कारण बन सकता है।

*WhatsApp अकाउंट को बैन से कैसे बचाएं?*

* सिर्फ जान-पहचान वालों को मैसेज करें और केवल उन लोगों को मैसेज भेजें जिन्होंने पहले आपसे संपर्क किया हो या अनुमति दी हो। अनचाहे मैसेज रिपोर्ट्स का कारण बन सकते हैं।

* यूजर्स को ग्रुप में जोड़ने से पहले परमिशन लें। किसी को वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़ने से पहले हमेशा सामने वाले की मंजूरी लें। अगर वे ग्रुप छोड़ दें, तो उनके फैसले का सम्मान करें।

* ग्रुप कंट्रोल्स का समझदारी से इस्तेमाल करें। ग्रुप एडमिन्स मैसेजिंग को रेसट्रिक्ट कर सकते हैं ताकि स्पैम से बचा जा सके और व्यवस्था बनी रहे।


* फॉरवर्डेड मैसेज के साथ सावधानी बरतें। वॉट्सऐप फॉरवर्डेड मैसेज को लेबल करता है ताकि गलत जानकारी रोकी जा सके। केवल वेरिफाइड इंफॉर्मेशन शेयर करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,