👇Primary Ka Master Latest Updates👇

UP IAS Transfer: यूपी में योगी सरकार का ताबड़तोड़ एक्शन जारी, दो IAS व चार PCS अधिकारियों को मिली नई तैनाती

प्रदेश सरकार ने मंगलवार को दो आइएएस व चार पीसीएस अधिकारियों को नई तैनाती दे दी है। इनमें से पांच अधिकारी प्रतीक्षारत थे, जिन्हें अब नवीन तैनाती मिल गई है। आइएएस अधिकारी निशा को संयुक्त मजिस्ट्रेट मथुरा बनाया गया है। प्रतीक्षारत चल रहे आइएएस अधिकारी घनश्याम सिंह वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में विशेष सचिव बने हैं।

इसी प्रकार प्रतीक्षारत पीसीएस अधिकारी अरूण कुमार सिंह-चतुर्थ को अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) बाराबंकी, पीसीएस अधिकारी विधेश को अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) महाराजगंज, प्रतीक्षारत चल रही रेनू को उप जिलाधिकारी अंबेडकरनगर बनाया गया है। अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) महाराजगंज के पद पर कार्यरत जयजीत कौर होरा को अपर आयुक्त प्रयागराज मंडल बनाया गया है।




32 आइपीएस अधिकारियों का तबादला

पुलिस विभाग में भी तबादलों का सिलसिला जारी है। शासन ने मंगलवार को एक एडीजी, दो आइजी व 13 डीआइजी समेत 32 आइपीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र बदले हैं। बीते दिनों प्रोन्नति पाकर डीआइजी बने 12 अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं प्रतीक्षारत रहे डीआइजी अतुल शर्मा को पीएसी में तैनाती दी गई है। पीपीएस संवर्ग से आइपीएस संवर्ग में पदोन्नत होकर एसपी बने 11 अधिकारियों को भी नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।

नामवर्तमान तैनातीनवीन तैनाती
अरुण कुमार श्रीवास्तवडीआइजी/सेनानायक 10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकीडीआइजी पीएसी अनुभाग अयोध्या
सूर्यकान्त त्रिपाठीडीआइजी/पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट वाराणसीडीआइजी अग्निशमन सेवा मुख्यालय
विकास कुमार वैद्यडीआइजी/सेनानायक 39वीं वाहिनी पीएसी मीरजापुरडीआइजी स्थापना
राजेश कुमार सक्सेनाडीआइजी/सेनानायक 25वीं वाहिनी पीएसी रायबरेलीडीआइजी पीटीएस सुलतानपुर
सुनीता सिंहडीआइजी/सेनानायक 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुरडीआइजी पीएसी मुख्यालय
कमला प्रसाद यादवडीआइजी पुलिस मुख्यालयडीआइजी भ्रष्टाचार निवारण संगठन
तेज स्वरूप सिंहडीआइजी/पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट लखनऊडीआइजी कार्मिक
ह्देश कुमारडीआइजी/पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट वाराणसीडीआइजी ईओडब्ल्यू मुख्यालय
शैलेन्द्र कुमार रायएसपी कानून-व्यवस्थाएसपी लोक शिकायत
अशोक कुमारपुलिस उपायुक्त/अतिरिक्त पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगरएसपी क्षेत्रीय अभिसूचना गोरखपुर
बजरंग बलीएसपी/एएसपी मथुरासेनानायक 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर
दिनेश यादवएसपी/उप सेनानायक 41वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबादसेनानायक 41वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद
अजय प्रतापएसपी/उप सेनानायक 25वीं वाहिनी पीएसी रायबरेलीसेनानायक 48वीं वाहिनी पीएसी सोनभद्र
नैपाल सिंहएसपी/एएसपी लखीमपुर खीरीसेनानायक 39वीं वाहिनी पीएसी मीरजापुर
कमलेश बहादुरएसपी/एएसपी यूपी पीसीएल आगरासेनानायक 25वीं वाहिनी पीएसी रायबरेली
राकेश कुमार सिंहएसपी/एएसपी पीटीएस जालौनसेनानायक 10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी
लाल भरत कुमार पालएसपी/एएसपी एएनटीएफ लखनऊसेनानायक 49वीं वाहिनी पीएसी गौतमबुद्धनगर
अनिल कुमार यादवएसपी/एएसपी चंदौलीपुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी
रोहित मिश्राएसपी/एएसपी बुलंदशहरएसपी डीजीपी मुख्यालय
शिवराम यादवएसपी/एएसपी पीटीएस मेरठएसपी पीटीएस मेरठ
दीपेन्द्र नाथ चौधरीएसपी/एएसपी देवरियापुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट कानपुर
देवेन्द्र कुमारएएसपी बरेलीएएसपी सिटी शाहजहांपुर
आयुष श्रीवास्तवएएसपी जौनपुरएएसपी नगर जौनपुर
आलोक कुमारएएसपी झांसीएएसपी संभल

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,