संभल जिले के 1289 परिषदीय विद्यालयों में वार्षिक परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू होकर 28 मार्च तक चलेंगी। परीक्षा का परिणाम 29 मार्च को घोषित किया जाएगा। इस दौरान अभिभावकों को उनके बच्चों की उत्तर पुस्तिकाएं दिखाई जाएंगी। वार्षिक परीक्षा में 1.50 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा ने बताया कि बेसिक शिक्षा परिषद से निर्देश प्राप्त हो गए हैं। प्रश्न पत्र 22 मार्च तक स्कूलों में भेज दिए जाएंगे। परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएंगी। पहली पाली सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 12.30 बजे से 2.30 बजे तक होगी।
बीएसए ने बताया कि सभी खंड शिक्षा अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों के विद्यालयों का निरीक्षण करेंगे। कक्षा आठ की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन बीआरसी पर होगा, जबकि कक्षा एक, दो, तीन, चार, छह और सात की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन विद्यालय स्तर पर ही किया जाएगा। कक्षा पांच की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन न्याय पंचायत स्तर पर किया जाएगा। मूल्यांकन के लिए दूसरे विद्यालयों के शिक्षकों को तैनात किया जाएगा। वार्षिक परीक्षाओं की तैयारियां तेजी से चल रही हैं और प्रश्न पत्र बनवाए जा रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ