पीलीभीत। परिषदीय स्कूलों के कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा का कार्यक्रम जारी हो गया है। परीक्षा 24 से 28 मार्च तक कराई जाएगी। वार्षिक परीक्षा और उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के संबंध में जरूरी निर्देश भी जारी गए हैं। कक्षा पांच के विद्यार्थियोंं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन न्याय पंचायत स्तर और कक्षा आठ के विद्यार्थियों की कापियों का मूल्यांकन ब्लॉक स्तर पर कराया जाएगा।
कक्षा एक के विद्यार्थियों की परीक्षा मौखिक कराई जाएगी। दो से पांच के विद्यार्थियों की परीक्षा लिखित व मौखिक होगी। वार्षिक परीक्षा के संबंध में बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल की ओर से जारी पत्र में कहा गया कि मॉडल प्रश्नपत्र जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में तैयार कराया जाएगा। इसके बाद बीएसए प्रश्नपत्रों का मुद्रण कराएंगे। 22 मार्च तक प्रश्नपत्रों का स्कूल स्तर पर वितरण खंड शिक्षाधिकारी सुनिश्चित कराएंगे। प्रश्नपत्र की छपाई अधिकतम एक पेपर के दोनों तरफ की जाएगी और प्रश्नपत्रों की पैकिंग ब्लॉकवार होगी। कक्षा पांच के विद्यार्थियों की कापियों का मूल्यांकन न्याय पंचायत(एनपीआरसी) स्तर पर संकुल क्षेत्र के दूसरे विद्यालयों के शिक्षकों से कराया जाएगा। इसी तरह कक्षा आठ की कापियों का मूल्यांकन ब्लॉक स्तर और ब्लॉक क्षेत्र के दूसरे संकुुल के विद्यालय के शिक्षकों से कराया जाएगा।
निर्देश कई, कितना हुआ अमल परीक्षा में चलेगा पता
परिषदीय स्कूलों के विद्यार्थियों की परीक्षा को लेकर हर बार निर्देश जारी होते हैं। अर्द्धवार्षिक परीक्षा के समय भी डायट में प्रश्नपत्र बनाए जाने और स्कूलों में मुहैया कराने के निर्देश जारी हुए थे। परीक्षा के दिन अधिकांश स्कूलों में ब्लैक बोर्ड पर प्रश्न लिखे नजर आए थे। शिक्षकों ने प्रश्नपत्र न मिलने की बात कही थी। वहींं मौजूदा समय में बेसिक के अधिकांश शिक्षक बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी कर रहे हैं। बोर्ड परीक्षा खत्म होते ही होली पर्व है।
0 टिप्पणियाँ