नई दिल्ली, एजेंसी। मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार मतदाता पहचान पत्र को आधार से लिंक करने को लेकर मंगलवार को केंद्रीय गृह सचिव, विधायी सचिव और भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के सीईओ के साथ चर्चा करेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
यह उच्चस्तरीय बैठक मुख्य चुनाव आयुक्त की तरफ से 4-5 मार्च को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को दिए गए निर्देशों के बाद होने जा रही है, जिसमें उन्होंने कहा था कि मतदाता सूचियों को आधार से जोड़ने के लिए सभी प्रयास किए जाने चाहिए। विपक्षी दलों की ओर से भी मतदाता पहचान पत्रों में धोखाधड़ी और डुप्लिकेट मतदाता पहचान पत्रों को लेकर कई आरोप लगाए गए हैं।
0 टिप्पणियाँ