👇Primary Ka Master Latest Updates👇

कला शिक्षक की अर्हता में बीएड शामिल करने पर भड़के छात्र, KVS & NVS के नये मर्ती प्रारूप में बदलाव की मांग

लखनऊ। केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) और नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) की ओर से जारी नए नियमों में कला विषय के शिक्षकों की भर्ती के लिए बीएड डिग्री अनिवार्य करने पर बीएफए और एमएफए के छात्रों ने नाराजगी जताई है। कला एवं शिल्प महाविद्यालय के विद्यार्थी सोमवार को लविवि में एकत्र हुए।

छात्रों ने केवीएस व एनवीएस के अफसरों के खिलाफ नारेबाजी की। छात्रों ने शिक्षक भर्ती बीएड डिग्री की अर्हता समाप्त करने की बात कही। प्रदर्शनकारी छात्रों ने केंद्रीय विद्यालय संगठन और

नवोदय विद्यालय समिति के आयुक्त को संबोधित ज्ञापन कुलपति को सौंपा।

छात्रों ने कहा, कुलपति इस मामले में दखल दें। छात्र निखिल शर्मा ने कहा, बीएफए प्रोफेशनल डिग्री है। बीते वर्ष तक केवीएस व एनवीएस के शिक्षकों की भर्ती में बीएड डिग्री की अनिवार्यता नहीं थी।

इसलिए नए नियम को निरस्त किया जाए। छात्र निशंक शुक्ला ने कहा, बीएफए और एफएफए कोर्स को विशेषज्ञता और व्यावसायिक कौशल के दृष्टिगत डिजाइन किया गया है। इस कोर्स को करने वाले विद्यार्थी अध्यापन और कला के क्षेत्र में अधिक योग्य माने जाते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,