👇Primary Ka Master Latest Updates👇

बेसिक स्कूलों में चोरी की FIR दर्ज करने से पुलिस को परहेज

कुशीनगर। तमकुहीराज सर्किल के परिषदीय विद्यालय स्कूलों में चोरी के केस दर्ज करने से पुलिस परहेज करती है। आलत यह है कि दो महीने में इस सर्किल के तमकुहीराज, सेवरही, पटहेरवा, तरया सुजान थाना क्षेत्रों में 16 परिषदीय स्कूलों में चोरियां हुई हैं। तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने एक भी मामले में केस नहीं दर्ज किया है। सभी परिषदीय विद्यालयों के ताला तोड़कर एमडीएम के बर्तन, राशन, गैस सिलेंडर, चूल्हा आदि की चोरियां हुई हैं। शिक्षक संघ तमकुही राज के महामंत्री अंजनी सिंह ने इस पर पुलिस की आलोचना की है। आरोप लगाया है कि उच्चाधिकारी भी बढ़ती चोरी की घटनाओं का कोई संज्ञान नहीं ले रहे हैं। जिससे चोरी की घटनाएं रुकने के बजाय बढ़ती जा रही हैं। इसका असर है कि एक ही विद्यालय में एक महीने में दो और तीन बार चोरी की घटनाएं हो चुकी है।


फरवरी के दूसरे सप्ताह पटहेरवा थाना क्षेत्र के संविलियन बरईपट्टी विद्यालय के स्टोर रूम का ताला तोड़कर अज्ञात चोर एमडीएम के सामान चुरा ले गये। प्रधानाध्यापक वीरेंद्र कुशवाहा ने तहरीर दी मगर केस नहीं दर्ज हुआ। 13 फरवरी की रात में अज्ञात चोरों ने मेंहदिया स्थित प्राथमिक विद्यालय के आफिस में सेंधमारी कर गैस सिलेंडर, बर्तन,चूल्हा व कुर्सी सहित खेलकूद के किट चुरा लिया। प्रधानाध्यापक अनूप कुमार ने तहरीर दी। इससे पहले 9 फरवरी को संविलियन विद्यालय पांडेय बरदहा में चोरी की तहरीर स्कूल के प्रधानाध्यापक विजय बहादुर पांडेय ने पुलिस को दी। इससे पहले 11 जनवरी को प्राथमिक विद्यालय हसनपुरा में अज्ञात चोरों ने चोरी की थी। प्रभारी प्रधानाध्यापक सतीश पटेल ने तहरीर दी। 9 जनवरी को प्राथमिक विद्यालय जोगिया हिच्छा राय में भी चोरी हुई। प्रभारी प्रधानाध्यापक आलोक कुमार यादव ने पुलिस को तहरीर दी। 22 जनवरी को संविलियन विद्यालय करमहा में चोरी हुई थी। 12 दिसंबर को पटहेरवा थानाक्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय सुल्तानपुर में चोरी हुई थी। 22 जनवरी को पूर्व माध्यमिक विद्यालय करमहा में चोरी हुई थी। तमकुही राज थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय डिबनी रामनगर मे चौथी बार चोरी की घटना को अंजाम दिया था। दस फरवरी को कंपोजिट विद्यालय बरदहा में मेन गेट समेत अन्य कक्ष का ताला तोड़कर सारा सामान उठा ले गये।

इसी तरह 13 फरवरी को कंपोजिट विद्यालय बरईपट्टी में, 25 फरवरी को प्राथमिक विद्यालय मठिया बुजुर्ग मेंहदिया में तीसरी बार, 25 फरवरी को ही प्राथमिक विद्यालय जवही दर हकीकत परसौनी में, प्राथमिक विद्यालय मथौली में 19 जनवरी को, इसी स्कूल में फिर 26 फरवरी को तथा तरया सुजान थाना क्षेत्र के संविलियन विद्यालय तरया सुजान से विगत 27 जनवरी और 18 फरवरी को चोरी हुई। संवलियन विद्यालय गोपाल पुर में 31 दिसंबर और 10 फरवरी को चोरी हुई। इन सभी मामलों में विद्यालय के प्रधानाध्यापकों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की परन्तु पुलिस ने किसी भी मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया। शिक्षक संघ में इसको लेकर रोष है।

इस संबंध में सीओ अमित सक्सेना ने बताया कि परिषदीय स्कूलों में चोरी के बाद केस दर्ज नहीं होने की जानकारी पहली बार में मेरे संज्ञान में आयी है। मामलों की जांच कर मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा। कार्यवाही की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,