👇Primary Ka Master Latest Updates👇

CWSN members: विशेष शिक्षक भर्ती के सम्बन्ध में

CWSN members ~

नमस्कार,

आज March/21/2025 हो चुकी है और देश के समस्त राज्यों को मा० सर्वोच्च न्यायालय के अनुसार आज से एक हफ़्ते में vacant posts स्वीकृत करनी होंगी इसके लिए आपको सचिव (जो कि CWSN से सम्बंधित हो) को आदेश के अनुकूल कार्य करने के लिए ज्ञापन देना चाहिए। इसमें कोई भी प्रभावित aspirant ज्ञापन दे सकता है ऐसा ज़रूरी नही है कि चल रहे मुक़दमे में पार्टी हो।

इसके बाद भी अगर राज्य के सचिव उक्त कार्य के लिए कोई क़दम नही लेते हैं तो मैं आपको guide कर दूँगा कि कैसे इन्हें अवमानना में ले जाना है क्योंकि आदेश सख़्त है कि पदों को तीन सप्ताह में स्वीकृत कीजिए और बारह सप्ताह में नियुक्ति उसकी compliance report इन्हें कोर्ट में दाख़िल करनी होगी और ऐसा कोई भी पक्ष जिसकी बात न सुनी हो या फिर भी कोई legally पेंच अटक रहा हो तो उसका सुना जाएगा।

सर्वप्रथम आप ज्ञापन दीजिये उसके बाद भी अगर राज्य नही मानती है तो कोर्ट का रूख कीजिए।

आपको बस ये याद रखना है कि आपकी योग्यता RCI norms के अनुसार हो, TET का बाद में देख लिया जाएगा क्योंकि NCTE ने RTE ऐक्ट के para 12A में TET करने के लिए कुछ वक़्त देने की बात कही है, इसके अलावा जो Adhoc basis पर हैं वे तुरंत समिति गठित करने के लिए ज्ञापन दें और नियमित पदों पर अपनी नियुक्तियाँ स्थाई करवाएँ।

धन्यवाद




#rana




Himanshu Rana

9927035996














एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,