मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि ‘अंत्योदय से सर्वोदय’ की नीति के साथ बिना भेदभाव लोककल्याण की अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक योजना का लाभ 100 फीसदी पात्र लोगों को आवश्य मिले। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में विवि एवं महाविद्यालयों के शिक्षकों को इंपैनेल्ड करने के निर्देश दिए।
महिला लाभार्थियों के चयन को दें प्राथमिकता मुख्यमंत्री ने यह निर्देश बुधवार को समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के प्रतिभाशाली गरीब युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के विगत वर्षों में अच्छे परिणाम आए हैं। उन्होंने कहा कि इसे और बेहतर ढंग से संचारित करने की आवश्यकता है।
सीएम बोले,वृद्धाश्रमों में दें बेहतर सुविधाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि वृद्ध आश्रमों में रहने वालों के लिए सुविधाएं और बेहतर करें । वृद्धजनों के लिए नियमित मेडिकल चेकअप और आयुष्मान योजना का लाभ दिया जाए। बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा सामूहिक विवाह योजना के तहत दी जानी वाली धनराशि को 51 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपये किया गया है।
सर्वोदय विद्यालयों में बढ़ाएं सुविधाएं
प्रदेश में संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय में सुविधाएं बढ़ाई जाए। इन विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करें, इसके लिए अच्छे शिक्षकों की नियुक्ति करते हुए प्रधानाचार्य और शिक्षकों का 15-15 दिवसीय ओरिएंटेशन कोर्स कराया जाए। उन्होंने कहा कि छात्रावास अधीक्षकों का भी ओरिएंटेशन कोर्स कराया जाए।
यूपी सिडको में बढ़ाएं श्रमबल
मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी सिडको में प्रशिक्षित मैनपावर बढ़ाने की आवश्यकता है। सभी प्रोजेक्ट समय पर तथा गुणवत्ता के साथ पूर्ण किए जाएं। यूपी सिडको को पीडब्यूडी, आईआईटी तथा एकेटीयू जैसे संस्थानों से जोड़ते हुए सिविल व ऑर्किटेक्चर का बेहतर प्रशिक्षण दिया जाए।
0 टिप्पणियाँ