👇Primary Ka Master Latest Updates👇

पत्नी को लाने ससुराल जा रहे शिक्षक की कार पलटने से मौत

पत्नी को ले आने के लिए ससुराल जा रहे उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक की कार पलटने से मौत हो गई। हादसा जौनपुर जिले में सुजानगंज थाना क्षेत्र के बेलवर बाजार के समीप भुइधरा गांव के पास हुआ। घटना की जानकारी मिलने पर घर और ससुराल दोनों जगह कोहराम मच गया। वह कुछ माह बाद सेवानिवृत्त होने वाले थे।


पट्टी कोतवाली क्षेत्र के गजरिया गांव निवासी सत्य नारायण सिंह (60) बाबा बेलखरनाथ धाम ब्लॉक क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय शेखपुर अठगवां में बतौर प्रधानाध्यापक तैनात थे। उनकी पत्नी रागिनी इन दिनों अपने मायके फूलपुर वाराणसी के अहरक गांव में थीं। पत्नी की विदाई कराने के लिए वह कार से ससुराल वाराणसी जा रहे थे।

कार अभी जौनपुर सुजानगंज के पास पहुंची थी कि बेलवर बाजार के पार भुइधरा गांव में असंतुलित होकर पलट गई। मृतक सत्य नारायण सिंह के दो बेटी एक बेटा है। बेटा सुधांशु सिंह उर्फ हैप्पी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। परिवार व गांव के लोग जौनपुर जनपद के लिए रवाना हो गए हैं। सुजानगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

तेज रफ्तार पिकप पेड़ से टकराई, चालक की मौत

पट्टी कोतवाली क्षेत्र के पट्टी-रानीगंज मार्ग पर किठौली गांव के समीप नींद आने से तेज रफ्तार पिकप पेड़ से टकरा गई। आलू लादकर जा रहे चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पट्टी-रानीगंज मार्ग पर आलू लदी पिकअप जलालपुर पेट्रोल पंप के सामने पेड़ से टकरा गई। चालक यशवंत कुमार उर्फ मिथुन पुत्र स्वर्गीय राम आधार पमरेजपुर थाना मऊआइमा प्रयागराज (30) की मौत हो गई, खलासी राजेश उर्फ बादल (24) निवासी नौगिरवा ग्रह मऊआइमा प्रयागराज घायल हो गया। हादसा सुबह छह बजे हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,