👇Primary Ka Master Latest Updates👇

चार करोड़ के घोटाले में शिक्षा विभाग के दो संविदाकर्मी बर्खास्त

अमेठी: अमेठी के बेसिक शिक्षा विभाग के वित्त एवं लेखा अधिकारी कार्यालय में 4.43 करोड़ रुपये के घोटाले में तिलोई ब्लॉक के प्रबंधन सूचना प्रणाली समन्वयक शिवम पांडेय और बहादुरपुर ब्लॉक के गुणवत्ता समन्वयक अभिषेक सिंह को बर्खास्त कर दिया गया है। दोनों के विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा। धनराशि की रिकवरी नहीं होने तक वे जिले से बाहर नहीं जा सकेंगे।


जिलाधिकारी निशा अनंत के निर्देश पर जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी भी गठित की गई है, जिसमें एडीएम न्यायिक दिनेश मिश्र, डीआईओएस डॉ. राजेश कुमार द्विवेदी व वरिष्ठ कोषाधिकारी रामेंद्र कुमार शर्मा को शामिल किया गया है। मुख्य आरोप लिपिक मनोज कुमार मालवीय पर है। इसमें शामिल शिक्षक श्रवण कुमार दुबे व शैलेश चंद्र शुक्ल का पहले ही निलंबन हो चुका है। अब दो संविदा कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी ने बताया कि बर्खास्त दोनों कर्मचारी वित्त व लेखाधिकारी कार्यालय से संबद्ध थे। आरोप है कि शिक्षकों का वेतन और एरियर अपने खाते में मंगाकर खुद ही निकाल लेते थे। इसके लिए आरोपी बिल पर नाम तो शिक्षक का लिखते थे, लेकिन खाता संख्या अपना दर्ज कर भुगतान करा लेते थे। शुरुआती जांच में यह घोटाला 4.43 करोड़ रुपये का निकला है। तीन सदस्यीय कमेटी की जांच के बाद धनराशि बढ़ भी सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,