👇Primary Ka Master Latest Updates👇

शिक्षकों-कर्मचारियों को ईद से पहले करें वेतन का भुगतान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक

शिक्षक संघ (चंदेल गुट) ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि शिक्षक-कर्मचारियों को ईद के पहले वेतन भुगतान किया जाए। साथ ही 31 मार्च को ईद को देखते हुए बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन कार्य बंद किया जाए।



संघ के प्रदेश मंत्री संजय द्विवेदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे पत्र में कहा है कि ईद 31 मार्च को है। सरकार की वित्तीय नियमावली के अनुसार माह की आखिरी तारीख पर पड़ने वाले अवकाश व पर्व के दृष्टिगत एडवांस में वेतन भुगतान किया जा सकता है। पूर्व में भी ऐसा किया गया है। ऐसे में ईद को ध्यान में रखते हुए सरकार कर्मचारियों को एडवांस में वेतन भुगतान करें।

द्विवेदी ने कहा कि यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन 19 मार्च से शुरू हुआ है, जो दो अप्रैल तक चलेगा। ईद के दृष्टिगत 31 मार्च को प्रदेश के सभी मूल्यांकन केंद्रों पर मूल्यांकन कार्य स्थगित करने के निर्देश जारी किए जाएं।

In English

Lucknow. The Uttar Pradesh Madhyamik Shikshak Sangh (Chandel Group) has demanded that the state government disburse salaries to teachers and staff before Eid. Additionally, they have requested that the evaluation work for board examinations be suspended on March 31 in view of Eid.

The union’s state secretary, Sanjay Dwivedi, in a letter addressed to Chief Minister Yogi Adityanath, stated that Eid falls on March 31. According to the government’s financial rules, salaries can be paid in advance if a holiday or festival falls on the last date of the month. This has been done in the past as well. Therefore, keeping Eid in mind, the government should release salaries to employees in advance.

Dwivedi further mentioned that the evaluation of UP Board answer sheets began on March 19 and will continue until April 2. In light of Eid, instructions should be issued to suspend evaluation work at all assessment centers across the state on March 31.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,