बीईओ पर अभद्रता करने का आरोप, शिक्षकों का हंगामा
प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीईओ पर शिक्षक के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए ब्लॉक सभागार के बाहर प्रदर्शन किया। संघ ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र प्रेषित कर बीईओ के स्थानांतरण व निलंबन की मांग की है। बीईओ अरुण कुमार ने संघ के आरोपों को गलत बताया है।
शुक्रवार को ब्लॉक सभागार में विद्यालय प्रबंध समिति का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ था। शिविर में कमेलपुर के प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक संदीप कुमार ने बीईओ अरुण कुमार पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया। एबीएसए के शिक्षक से अभद्रता करने की जानकारी मिलने पर शिविर में मौजूद शिक्षकों में रोष फैल गया।
वह प्रशिक्षण शिविर से बाहर आ गए। उन्होंने बीईओ के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। संघ के ब्लॉक अध्यक्ष योगेश चौधरी ने आरोप लगाया कि बीईओ द्वारा शिक्षकों के साथ लगातार अभद्र व्यवहार करते आ रहे हैं। इस संबंध मेंं संगठन के पास शिक्षकों की लगातार शिकायतें आ रही हैं।
शिक्षकों ने बीईओ के स्थानांतरण व निलंबन की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। संघ ओर से बीएसए को एक पत्र प्रेषित कर चेतावनी दी गई है कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो एक अप्रैल से बीआरसी पर धरना दिया जाएगा। इस मौके पर जितेंद्र कटारिया, मनोज शर्मा, विक्रांत यादव, संदीप यादव, नीरज, अतुल त्यागी, देशराज सिंह, संगीता आर्य आदि मौजूद थी।
0 टिप्पणियाँ