गैरहाजिरी पर वेतन दनादन, शिक्षा विभाग का नया घोटाला: घोटाले का फेरा, आधा तेरा-आधा मेरा
हाल बेसिक शिक्षा का............आगरा जागरण
बेसिक शिक्षा विभाग में एक और बड़े घोटाले का खुलासा
गैरहाजिरी पर वेतन दनादन
शिक्षा विभाग का नया घोटाला
चार साल बाद रजिस्टर में चढ़ी शिक्षकों की अनुपस्थिति
बेसिक शिक्षा मंत्री के निर्देश के बाद, शिक्षकों पर होने लगी कार्रवाई
गौरव बाजपेयी, आगरा
आगरा के बेसिक शिक्षा विभाग में एक और बड़े घोटाले का खुलासा हुआ है। विभाग के कई शिक्षक बिना स्कूल आए भी वेतन उठा रहे थे। इस मामले का पर्दाफाश तब हुआ जब जांच में शिक्षकों की हाजिरी रजिस्टर में दर्ज नहीं मिली।
अब तक साढ़े 13 लाख का नुकसान
शिक्षा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, इस फर्जीवाड़े से सरकार को अब तक साढ़े 13 लाख रुपये का नुकसान हो चुका है।
शिक्षकों पर हो रही कार्रवाई
जिन शिक्षकों की गैरहाजिरी पाई गई है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
घोटाले का फेरा, आधा तेरा-आधा मेरा
गैर हाजिर रहने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं से लिया जाता था आधा वेतन
आधी से ज्यादा विभाग के जेब में
न्याय पंचायत पर कर देते थे अटेंड
बेसिक शिक्षा विभाग में घोटाले की यह नई परत उजागर होने के बाद विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं।
0 टिप्पणियाँ