लखनऊ। राज्य सरकार ने राज्य कर्मियों ने एक अप्रैल से मानव संपदा पोर्टल पर एपीआर व एसीआर ऑनलाइन भरना और छुट्टी लेना अनिवार्य कर दिया है। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए सभी विभागध्यक्षों को भेज दिया है। इसमें कहा गया है कि 17 जनवरी 2025 को शासनादेश जारी करते हुए इसे अनिवार्य किया गया था।
इसके बाद भी देखने में आया है कि इसका पालन अनिवार्य रूप से नहीं किया जा रहा है। इसीलिए एक अप्रैल से मानव संपदा पोर्टल पर सर्विस बुक भरना, छुट्टी, वार्षिक संपत्ति विवरण (एपीआर), वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट (एसीआर), वार्षिक प्रदर्शन मूल्यांकन रिपोर्ट (एपीएआर), वेतन आहरण, कार्यमुक्ति व कार्यग्रहण करने का काम अनिवार्य रूप से ऑनलाइन किया जाएगा। मेरिट बेस्ड ऑनलाइन स्थानांतरण के संबंध में यथा समय स्थानांतरण नीति के अनुसार कार्यवाही की जाए।
0 टिप्पणियाँ