बाराबंकी। सिरौलीगौसपुर ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय दरवेशपुर व पूरेडलई ब्लॉक एक गांव स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में तैनात दो सहायक अध्यापकों को बीएसए ने निलंबित किया है। पूरेडलई विद्यालय में ग्रामीण ने प्रदर्शन भी किया। दोनों ही शिक्षकों पर छात्र से अभद्रता व विद्यालय परिसर में सफाई, बर्तन आदि धुलवाए जाने का आरोप है। पूरे डलई ब्लॉक के शिक्षक पर छात्रों से अश्लील हरकतें करने की तहरीर पुलिस को दी गई है।
सिरौलीगौसपुर के प्रधानाध्यापक के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है।
टिकैतनगर संवाद के अनुसार विकास खंड पूरेडलई अंतर्गत एक गांव स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार सुबह सैकड़ों ग्रामीण इकठ्ठा होकर उक्त विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक के विरुद्ध लामबंद होकर नारेबाजी करने लगे। सभी का कहना था कि विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक के द्वारा विद्यालय में पढ़ रहे उनके बच्चों व बच्चियों से बर्तन धुलवाना झाड़ू लगवाना कपड़े धुलवाने सहित उनसे शिक्षण कार्य के दौरान अश्लील बातें करते है और विरोध करने पर उन्हें विद्यालय से निष्कासित करने की धमकी भी देते है। इतना ही नहीं कुछ परिजनों ने शिक्षक पर छात्र छात्राओं को मारने पीटने का भी आरोप लगाया। हंगामा बढ़ता देख हालात को काबू करने के लिए सहायक अध्यापक को मौके पर पीआरवी 112 पुलिस को बुलाना पड़ा। विद्यालय पहुंची पीआरवी 112 पुलिस ने विद्यालय परिसर में मौजूद छात्र छात्राओं व उनके परिजनों से मामले की जानकारी लेकर उन सभी के बयान रिकार्ड किए। इसी सूचना बीईओ पूरेडलई मनीराम वर्मा व प्रभारी निरीक्षक टिकैतनगर रत्नेश पाण्डेय को दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंचे अन्य शिक्षकों ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की लेकिन ग्रामीण नहीं माने। सभी आरोपी शिक्षक के निलंबन न होने तक अपने बच्चों को विद्यालय न भेजने की रट लगाए हुए थे। पुलिस व अन्य शिक्षकों के काफी प्रयास के बाद किसी तरह अभिवावकों को शांत कराकर पुलिस आरोपी शिक्षक को अपने साथ थाने लेकर आई। थाने पहुंचे ग्रामीणों में करीब आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक के विरुद्ध लिखित शिकायत की। इस मामले में बीएसस संतोष कुमार देव पांडेय ने बताया कि आरोपी शिक्षक को निलंबित कर उसे बीईओ कार्यालय पूरेडलाई से संबद्ध किया गया है। इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक रत्नेश पाण्डेय ने बताया कि उक्त मामले में खंड शिक्षा अधिकारी पूरेडलई को सूचना दे दी गई है उनकी जांच रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ