जन जागरण अभियान के अंतर्गत उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के पदाधिकारियों ने माध्यमिक स्कूलों में जनसंपर्क कर विभिन्न मांगों वाले फ्लैक्सी और पोस्टर चस्पा किए। यह अभियान 15 मार्च तक चलाया जाएगा। जिलाध्यक्षा लक्ष्मीकांत शर्मा के नेतृत्व में पीलीभीत नगर के सनातन धर्म बांके बिहारी राम इंटर कालेज, आर्य कन्या इंटर कालेज, सिद्दीक नेशनल इंटर कालेज, इकरा गर्ल्स पब्लिक इंटर कालेज, वीरांगना अवंतीबाई जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज, जहानाबाद इंटर कालेज जहानाबाद, ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज, डीआईओएस कार्यालय का भ्रमण किया।
इस दौरान विभिन्न मांगों के फ्लैक्सी व पोस्टर चस्पा कर जागरूक किया गया। फ्लेक्सी पर जो पुरानी पेंशन बहाल करेगा वहीं देश पर राज करेग। धारा-21, 18, 12 बहाल करो, वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं को समान कार्य के लिए समान वेतन लागू करे, उत्पीड़न बंद करो शोषण बंद करो, नि:शुल्क चिकित्सीय सुविधा लागू करे आदि मांगें दर्ज हैं। जिला मंत्री रश्मि यादव ने बताया कि जन जागरण अभियान 15 मार्च तक चलाया जाएगा। प्रत्येक स्कूल में जाकर शिक्षक-शिक्षिकाओं को सेवा, सुरक्षा, सम्मान के लिए संघर्ष के पथ पर चलने के लिए प्रेरित किया जाएगा। जन जागरण कार्यक्रम में सतीश चंद्र गंगवार, रोहताश कुमार गंगवार, सुमन देवी, संध्या आनंद, रेनू, अंजलि, नाजिया, नंद रानी, मीरा, सरोज, रेखा, रजनी, सुधा, फूलमती, नजीर हुसैन, अफसर अली, वसीम अहमद, यासीन खान, अनुज मिश्रा, अनुराग गंगवार, वीरेंद्र सिंह, सर्वेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ