हापुड़। मलकपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय का शिक्षक डेढ़ माह पहले वीडियो वायरल होने के मामले में निलंबित हो चुका है। वहीं, शिक्षक ने थाईलैंड जाने की बात स्वयं ही कबूली थी। अधिकारियों की जांच रिपोर्ट में गड़बड़ी मिली। विभाग की ओर से पासपोर्ट विभाग को भी चिट्ठी लिखने का दावा किया गया। लेकिन अब दो अलग-अलग जांच में मिली भिन्नता अधिकारियों की नियत को दर्शा रहा है।
दरअसल, प्राथमिक विद्यालय मलकपुर के शिक्षक सुनील कुमार का करीब डेढ़ महीने पहले वीडियो वायरल होने के मामले में निलंबन हो चुका हैं। जबकि उनके विदेश यात्रा पर जाने की शिकायतें पिछले कुछ महीनों से की जा रहीं थी। शुरूआत में नगर शिक्षा अधिकारी मनोज गुप्ता ने जांच की, जिसमें अधिकारी ने दावा किया है कि शिक्षक के पासपोर्ट पर विदेश यात्रा पर जाने का कोई उल्लेख नहीं था। जिस कारण उन्होंने इस आधार पर ही रिपोर्ट तैयार की।
हालांकि शिकायत कर्ता द्वारा महत्वपूर्ण साक्ष्य दिए गए। जिस पर मामला फिर गरमाया और इस बार जांच सीडीओ कार्यालय से कराई गई। इसमें शिक्षक के बिना अनुमति विदेश यात्रा पर जाने का खुलासा हुआ। हालांकि शिक्षक का कहना है कि वह खुद ही नगर शिक्षा अधिकारी को लिखकर दे चुका है कि वह विदेश यात्रा पर गया था।
बहरहाल, इस महत्वपूर्ण मामले में अधिकारियों द्वारा गलत रिपोर्ट तैयार किए जाने से विभाग की छवि धूमिल हुई है। वहीं, शिक्षक के साथ कुछ अधिकारियों पर भी सख्ती की तैयारी है।
-विदेश यात्रा करने वाले कई अन्य शिक्षकों की अटक रहीं सांस-
कई शिक्षक समय-समय पर विदेश यात्रा करते हैं। पिछले महीनों करीब चार शिक्षकों को विदेश यात्रा करने के मामले में एक अधिकारी ने सुनवाई के लिए बुलाया था। जिस तरह सुनील कुमार का मामला तूल पकड़ रहा है, ऐसे में इन चार शिक्षकों की यात्रा पर भी सवाल उठना लाजमी है।
दो साल से स्कूल नहीं कई शिक्षिका-
हापुड़ ब्लॉक के ही स्कूल में शिक्षिका पिछले दो साल से अनुपस्थित चल रही है। वेतन कटौती के दौरान विभाग द्वारा जारी पत्र में भी इसका खुलासा हुआ है। इसके साथ ही एमडीएम वितरण में गड़बड़ी के मामलों को भी लटकाया जा रहा है, ऐसा ही एक मामला इन दिनों चर्चाओं में है। जिस पर नोटिस भी जारी किया गया है।
विदेश यात्रा पर जाने वाला मलकपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय का शिक्षक एक वीडियो वायरल होने के मामले में निलंबित चल रहा है। यात्रा के संबंध में उनसे 15 दिन के अंदर जवाब भी मांगा गया है। - योगेश गुप्ता,
खंड शिक्षा अधिकारी, मुख्यालय।
0 टिप्पणियाँ