लखनऊ। उत्तर प्रदेश पेंशनर्स कल्याण संस्था की प्रांतीय कार्यकारिणी ने पेंशनरों की लंबित मांगों पर त्वरित कार्यवाही की मांग उठाई है। शुक्रवार को पीडब्लयूडी डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ में हुई बैठक में पेंशनरों की विभिन्न मांगों पर चर्चा की गई।
वक्ताओं ने पेंशनरों को 80 साल पर मिलने वाली 20 फीसदी अतिरिक्त पेंशन देने, कोरोना काल में रोके गए महंगाई भत्ते, विधवा पुत्रवधू को पारिवारिक पेंशन देने, रेल किराए में छूट देने की मांग की। बैठक में संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष आनंद प्रकाश श्रीवास्तव, शमशुल आरेफीन, प्रांतीय महामंत्री ओंकार नाथ तिवारी आदि उपस्थित थे। ब्यूरो
0 टिप्पणियाँ