लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 से सभी कोर्स में दाखिले समर्थ कॉमन एडमिशन पोर्टल से - लिए जाएंगे। इसे लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। मार्च के अंतिम सप्ताह में विश्वविद्यालय स्नातक स्तर के कोर्स के फॉर्म भरने के लिए अधिसूचना जारी कर सकता है। यह पहली बार होगा कि विश्वविद्यालय किसी एकीकृत पोर्टल से दाखिले लेगा।
वर्तमान व्यवस्था के अंतर्गत लखनऊ विश्वविद्यालय अपने स्तर से स्नातक, परास्नातक सहित सभी पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन आवेदन लेता है। इसके बाद प्रवेश परीक्षा और फिर मेरिट के आधार पर सीट आवंटित कर विद्यार्थी को दाखिला देता है, लेकिन शासन के आदेशों के क्रम में नवीन सत्र में सभी एडमिशन समर्थ पोर्टल से ही लिए जाने हैं।
इस आदेश को अमल में लाने को लेकर बीते दिनों कुलसचिव विद्यानंद त्रिपाठी ने विवि के सभी डीन, विभागाध्यक्ष, निदेशक और समन्वयकों पत्र जारी कर आवेदन पत्र के प्रारूप के संबंध में सुझाव मांगे थे,
जिसकी अंतिम तिथि एक फरवरी तय की गई थी। प्रवेश के संबंध में सुझाव प्राप्त होने के बाद इन्हें विचार के लिए प्रवेश समिति को भेजते हुए एडमिशन के लिए आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। डीन एडमिशन प्रो. पंकज माथुर ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में हमने तैयारियां शुरू कर दी हैं। जल्द ही इसके लिए जरूरी निर्देश जारी कर दिए जाएंगे।
आवेदन शुल्क में छूट की गुंजाइश कमः लखनऊ विश्वविद्यालय वर्तमान प्रवेश व्यवस्था में स्नातक और परास्नातक के कोर्स में आवेदन के लिए 800 से लेकर 1600 रुपये फॉर्म शुल्क वसूलता है, जबकि पीएचडी कोर्स के लिए फॉर्म फीस 2000 हजार रुपये है।
समर्थ पोर्टल सरकार का पोर्टल होगा, इसके बावजूद विद्यार्थियों को फॉर्म की फीस में छूट मिलने की गुंजाइश कम है। इसके पीछे विवि प्रशासन का तर्क है कि विश्वविद्यालय को सरकार की ओर पर्याप्त
मात्रा में आर्थिक सहायता नहीं मिलती है। विवि प्रशासन के मुताबिक उसे ज्यादातर खर्च अपनी आमदनी से ही करने होते हैं, ऐसे में आवेदन फॉर्म की फीस घटाने की संभावना कम है।
नेशनल पीजी कॉलेज में कल से मिलेंगे ऑफलाइन आवेदन फॉर्म
लखनऊ। शहर के एकमात्र स्वायत्त महाविद्यालय नेशनल पीजी कॉलेज में नए शैक्षणिक सत्र में प्रवेश के लिए सोमवार से ऑफलाइन आवेदन फॉर्म मिलने शुरू हो जाएंगे। हालांकि, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया कॉलेज की वेबसाइट पर चल रही है। इसकी अंतिम तिथि 15 मई तय की गई है। प्राचार्य प्रो. देवेंद्र सिंह के मुताबिक, अभ्यर्थी महाविद्यालय के प्रशासनिक भवन स्थित काउंटर से यूजी और पीजी कोर्स के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। यहां बीए, बीकॉम, बीएससी, एमए, एमकॉम, एमपीएच, पीजी डिप्लोमा के फॉर्म का शुल्क 900 रुपये होगा, जबकि बीसीए, बीकॉम ऑनर्स, बीएजेएमसी, बीबीए, बीबीए डिजिटल बिजनेस, बीवॉक व एमवॉक कोर्स में आवेदन शुल्क एक हजार रुपये होगा।
0 टिप्पणियाँ