👇Primary Ka Master Latest Updates👇

कॉपी में लिखा, सर जी मेरी सर्जरी हुई है, इसलिए पढ़ाई नहीं कर सका...

यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन जिले में आठ केंद्रों पर किया जा रहा है। पहले दिन हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की 108336 कापियां जांची गईं। इसमें हाईस्कूल की 75943 है जबकि इंटरमीडिएट की 323931 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। एक केंद्र की उत्तर पुस्तिका में लिखा था, सर जी मेरी सर्जरी हुई है। सर्जरी के तुरंत बाद परीक्षा देनी पड़ी इसलिए पढ़ाई नहीं कर सका। इस पर मूल्यांकन में लगे शिक्षक ने केंद्र प्रभारी को जानकारी दी।






जीआईसी, केपी इंटर कॉलेज, सीएवी इंटर कॉलेज, जगत तारन गर्ल्स इंटर कालेज, क्रास्थवेट गर्ल्स इंटर कॉलेज, केसर विद्यापीठ इंटर कॉलेज, भारत स्काउट गाइड इंटर कालेज, अग्रसेन इंटर कॉलेज, कुलभाष्कर आश्रम इंटर कालेज और एंग्लो बंगाली इंटर कालेज में मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह ने बताया कि पहले दिन हाईस्कूल की कापियां छह केंद्रों पर जांची गईं जबकि इंटरमीडिएट की आठ केंद्रों पर। इनके लिए क्रमश 686836 व 545515 कापियां आई थीं। इसमें से क्रमश 75943 व 32393 का मूल्यांकन हुआ।

पहले दिन जांची गईं छह फीसदी कॉपियां




प्रयागराज। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के मूल्यांकन का आगाज बुधवार को हो गया है। सूबे के 261 केंद्रों पर पहले दिन पहले दिन कुल 18 लाख 24 हजार 557 कॉपियों का मूल्यांकन किया गया। इनमें हाईस्कूल की 11 लाख 42 हजार 78 और इंटरमीडिएट की छह लाख 82 हजार 479 कॉपियां हैं। यानी छह फीसदी कॉपियां जांच ली गईं।




ओएमआर शीट का मूल्यांकन भी शुरू




बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि राजकीय व एडेड विद्यालयों से परीक्षकों की उपस्थिति 90 फीसदी के आसपास रही। निजी विद्यालयों से नियुक्त परीक्षकों की गैरहाजिरी ज्यादा रही। अगले एक-दो दिनों में परीक्षकों की शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कर ली जाएगी। मूल्यांकन समय से पूरा होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,