👇Primary Ka Master Latest Updates👇

अटेंडेंस लॉक के सम्बन्ध में समस्त प्रधानाध्यापक/ इंचार्ज प्रधानाध्यापक ध्यान दें

*समस्त प्रधानाध्यापक/ इंचार्ज प्रधानाध्यापक ध्यान दें*





➡️आज दिनांक 21.03.2025 से 23.03.2025 तक समस्त विद्यालयों की अटेंडेंस लॉक होनी है ।

➡️अभी तक जिन भी प्रधानाध्यापक या इंचार्ज साथियों ने अपना मानव संपदा पोर्टल पर पासवर्ड रीसेट नहीं किया है वह सभी साथी अपना पासवर्ड रिसेट कर लें जिससे अटेंडेंस लॉक करने में कोई समस्या नहीं हो।




➡️आप जैसे ही अपने मानव संपदा पोर्टल पर लॉगिन करेंगे,लॉगिन के पश्चात पासवर्ड रीसेट का ऑप्शन खुलकर आएगा, उसके उपरांत ही आप आगे बढ़ सकेंगे इसलिए अपना अपना मानव संपदा पोर्टल लॉगिन कर आज ही पासवर्ड रीसेट कर लें।




➡️ *आज प्रातः 10:00 बजे* से पोर्टल पर उपस्थिति लॉक करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

अपने विद्यालय की उपस्थिति लॉक करना न भूलें *उपस्थिति लॉक* करना भी एक महत्त्वपूर्ण कार्य है।_




_अतः ध्यान रखें समय से उपस्थिति अवश्य लॉक कर/करवा दें।_




उपस्थिति लॉक करने से पूर्व सभी *पेंडिंग लीव* निस्तारित कर लें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,