वहराइच : शिवपुर ब्लाक में
कंपोजिट विद्यालय बेला मकन में शिक्षक द्वारा की गई छात्र की पिटाई प्रकरण की जांच करने शुक्रवार को बीइओ पहुंचे। पीड़ित छात्र व परिवारजन से बात की। इसमें पिटाई की पुष्टि हुई। बीइओ रिपोर्ट तैयार कर बीएसए को सौपेंगे। रिपोर्ट के आधार पर बीएसए शिक्षक पर कार्रवाई करेंगे। सूत्र बताते हैं कि शिक्षक को निलंबित करने की तैयारी है।
विद्यालय में कुछ दिन पूर्व दो छात्रों के बीच विवाद हो गया था। विवाद की शिकायत करने के लिए छात्र हरीश शिक्षक के पास गया। आरोप है कि शिकायत सुन शिक्षक आगबबूला हो उठे और छात्र की पिटाई कर दी। जानकारी पर पहुंचे परिवारजन उसे स्कूल से लेकर चले गए। उसके बाद डीएम व बीएसए से शिकायत की। शिकायत मिलने पर बीएसए ने शिवपुर बीइओ जगन्नाथ यादव को जांच सौंपी। शुक्रवार को बीइओ जांच करने के लिए विद्यालय पहुंचे। पीड़ित छात्र व परिवारजन को बुलाकर उनसे बात की।
प्रकरण संज्ञान में आते ही बीइओ को जांच सौंपी गई। बीइओ की रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी। दोषी मिलने पर शिक्षक के
खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। - आशीष कुमार सिंह, वीएसए
छात्र की पिटाई प्रकरण की जांच की गई है। पीड़ित परिवार व छात्र ने पिटाई की बात को स्वीकार किया है। पूरे जांच की रिपोर्ट बनाकर शनिवार तक बीएसए को सौंप दी जाएगी। - जगन्नाथ यादव,
शिवपुर वीइओ
0 टिप्पणियाँ