ज्ञानपुर। पश्चिमी क्षेत्र में विकसित होने वाले पश्चिमी विक्षोभ के - कारण कालीन नगरी का मौसम एक - बार फिर बदलेगा। दो अप्रैल से - आसमान में बादलों की आवाजाही - की संभावना है और तीन अप्रैल को - हल्की बूंदाबांदी संग तेज हवाएं चलने के आसार बन रहे हैं।
विशेषज्ञों ने फसलों के बचाव को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी है। रविवार को तेज धूप और हवाओं के बीच लोगों को गर्म हवाओं से परेशान होना पड़ा।
जिले में हर 10 से 15 दिनों में मौसम का मिजाज बदल रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण बादलों की आवाजाही, हल्की बारिश और तेज धूप का दौर चल रहा है। 20 मार्च को हल्की बूंदाबांदी के बाद मौसम लगातार साफ बना हुआ है। रविवार को भी सुबह से शाम तक तेज धूप रही। तेज गर्म हवाओं से लोग परेशान दिखे। इससे दोपहर में लोग घरों में ही कैद रहे। शाम होने पर लोग घरों से निकलकर दिनचर्या के कार्यों में लगे रहे।
कृषि विज्ञान केंद्र बेजवां के मौसम विशेषज्ञ सर्वेश बरनवाल ने बताया कि दो और तीन अप्रैल को पश्चिम क्षेत्र में विकसित होने वाले पश्चिमी विक्षोभ से मध्य प्रदेश, यूपी समेत कई प्रांतो में बूंदाबांदी, गरज-चमक के साथ बारिश के आसार है। जिले में भी गरज चमक के साथ हल्की बारिश का प्रभाव कुछ स्थानों पर तथा कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी का असर दर्ज किया जा सकता है।
कहा कि अनुकूल मौसम परिस्थिति अपने क्षेत्र में मिलने पर अच्छी बारिश भी दर्ज की जा सकती है। कृषि विशेषज्ञ डॉ. विश्वेन्दु द्विवेदी ने बताया कि बदलते मौसम को ध्यान में रखते हुए किसान दो और तीन अप्रैल को विशेष सावधानी बरतें। कटी हुई फसलों को यथा स्थान ढकने अथवा छायेदार स्थान पर स्थानांतरित करने का प्रयास करें।
0 टिप्पणियाँ