प्राथमिक शिक्षकों ने बीईओ के खिलाफ खोला मोर्चा
Primary ka master news
मेरठ। जनपद के प्राथमिक शिक्षकों ने रजपुरा के खंड शिक्षा अधिकारी पर उत्पीड़न के आरोप लगाकर मोर्चा खोल दिया है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने सोमवार को बीएसए से वार्ता के दौरान बीईओ को रजपुरा ब्लॉक से हटाने की मांग की। बीएसए ने शिक्षकों को बीईओ को अप्रैल माह में हटाने का आश्वासन दिया।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार और मंत्री सविता शर्मा ने 27 फरवरी को बीएसए से शिकायत करके खंड शिक्षा अधिकारी रजपुरा पर शिक्षकों के मानसिक उत्पीड़न, शोषण एवं प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि बीईओ द्वारा महिला शिक्षकों के बाल्यकालीन अवकाश को अग्रसारित नहीं किया जा रहा। वेतन एरियर को भी लंबे समय तक अपने पटल से अग्रसारित नहीं किया जाता है। जिलाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि बीएसए से बीईओ को रजपुरा ब्लॉक से हटाने की मांग की गई है। बीएसए ने वित्तीय वर्ष के आखिरी महीने का हवाला देकर अप्रैल में हटाने का आश्वासन दिया है। बीएसए आशा चौधरी का कहना है कि शिक्षकों व बीईओ में आपसी मतभेद है।
बीईओ ने 17 शिक्षकों से मांगा स्पष्टीकरण
शास्त्रीनगर निवासी सिद्धांत कुमार की शिकायत पर खंड शिक्षा अधिकारी रजपुरा ने 17 शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है। बीईओ ने शिकायत में संलग्न फोटो के आधार पर कहा है कि यह शिक्षक 14 दिसंबर 2024 को सरकारी स्कूल इंचौली, 16 दिसंबर 2024 को सरकारी स्कूल मंसूरी, 17 दिसंबर 2024 को सरकारी स्कूल राली चौहान व 22 जनवरी 2025 को सरकारी जूनियर हाईस्कूल किनानगर में विद्यालय समय में उपस्थित रहे। इस अनियमितता व पदीय दायित्वों की विफलता के संबंध में बीईओ ने शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है। इस बारे में बीईओ रजपुरा से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन बात नहीं हो पाई है।
0 टिप्पणियाँ