👇Primary Ka Master Latest Updates👇

सिपाही भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग जल्द

लखनऊ, । उत्तर प्रदेश भर्ती बोर्ड के सिपाही भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी होने के साथ ही पुलिस महकमे ने इनकी ट्रेनिंग की तैयारी शुरू कर दी है। इतने बड़े पैमाने पर भर्ती होने वाले सिपाहियों की ट्रेनिंग आरटीसी में होगी। संख्या अधिक होने की वजह से प्रदेश के बाहर ट्रेनिग सेन्टरों में भी इनका प्रशिक्षण कराया जा सकता है। इसके साथ ही सफल अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण भी जल्दी ही शुरू होगा। इसके बाद ही ट्रेनिंग कराई जाती है। पिछले साल हुई इस लिखित परीक्षा के माध्यम से 60244 सिपाहियों को भर्ती किया जाना है।


भर्ती बोर्ड ने होली पर्व पर 13 मार्च को परीक्षा परिणाम जारी कर अभ्यर्थियों को तोहफा दिया है। यह परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी किया गया था। इस वेबसाइट पर ही आगे की जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके जरिए ही मेडिकल परीक्षण के लिए तय तारीख की घोषणा की जाएगी।

मेडिकल परीक्षण अभ्यर्थियों के सम्बन्धित जिलों की पुलिस लाइन में होगा। इसके बाद इनकी ट्रेनिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी। पहले दो महीने की ट्रेनिंग पुलिस लाइन में होगी। इसके बाद आरटीसी में इन रिक्रूटों को परेड, शख व अन्य चीजों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। भर्ती सिपाहियों की संख्या बहुत ज्यादा होने की वजह से आरटीसी में जगह कम पड़ने पर कई रिक्रूटों का दूसरे प्रदेशों के ट्रेनिंग सेन्टर में भी प्रशिक्षण कराया जा सकता है। इससे पूर्व जब 35 हजार सिपाहियों की भर्ती की गई थी, तब सिपाहियों की ट्रेनिंग दूसरे प्रदेशों में कराई गई थी।

भर्ती परीक्षा पिछले साल अगस्त में सम्पन्न हुई थीः भर्ती बोर्ड के मुताबिक अनारक्षित पदों का कट ऑफ 225.75, आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थियों का 209.26, अन्य पिछड़ा वर्ग का 216.58, अनुसूचित जाति का 196.17 और अनुसूचित जनजाति का कट ऑफ 170.03 गया है। इसी तरह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित अभ्यर्थियों का कटऑफ 93.44, भूतपूर्व सैनिक का 114.44 और महिला अभ्यर्थियों का कटऑफ 212.11 गया है। यह भर्ती परीक्षा पिछले साल 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को सम्पन्न हुई थी। परीक्षा के बाद दस्तावेजों की जांच और शारीरिक मानक परीक्षण तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा हुई थी। बोर्ड की ओर से कोई प्रतीक्षा सूची नहीं तैयार की गई है। इस परिणाम से जुड़ी हर जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर साझा की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,