👇Primary Ka Master Latest Updates👇

प्रिंसिपल के घर पेपर हल करते मिले सॉल्वर

हरदोई, । यूपी बोर्ड परीक्षा में शुक्रवार को हाईस्कूल के अंग्रेजी का पेपर आउट कर परीक्षा देने वाले बड़े सॉल्वर गिरोह का लखनऊ की एसटीएफ टीम ने खुलासा किया है। इनपुट के आधार पर एसटीएफ कछौना थाना पुलिस के साथ कटियामऊ स्थित जगन्नाथ इंटर कॉलेज से चार किमी दूर प्रिंसिपल के घर पहुंची। यहां 20 सॉल्वर पेपर हल करते मिले। इसी तरह दूसरी टीम को दलेल नगर में स्थित जय सुभाष महाबली इंटर कॉलेज के बाहर दो सॉल्वर पेपर देते मिले। एसटीएफ ने दोनों जगहों से 10 सॉल्वरों को हिरासत में लेकर कॉपियां जब्त की हैं। फरार सॉल्वर की तलाश में दबिश दी जा रही है।


शुक्रवार को सुबह की पाली में हाईस्कूल का अंग्रेजी का पेपर था। एसटीएफ को जानकारी मिली थी कि दोनों कॉलेजों के बाहर बैठकर पेपर हल कराया जा रहा है। इसी आधार पर सुबह आठ बजे के बाद एसटीएफ की अलग-अलग टीमों ने स्थानीय पुलिस के साथ दोनों कॉलेजों में कार्रवाई की। सूचना पर डीआईओएस व सचल दल भी पहुंच गया था। टीम को जगन्नाथ इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल के घर से 20 बाहरी लोग उत्तर पुस्तिकाओं में लिखते नजर आए।




टीम को देखते ही करीब 12 सॉल्वर फरार हो गए। यहां से उत्तर पुस्तिकाएं जब्त करने के साथ ही आठ सॉल्वरों को हिरासत में लिया गया है। इसके अलावा जय सुभाष महाबली इंटर कॉलेज के बाहर से दो सॉल्वरों को हिरासत में लेकर दो उत्तर पुस्तिकाएं जब्त की गई हैं। हिरासत में लिए गए सॉल्वरों से पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन का कहना है कि विभिन्न स्रोतों से मिले इनपुट के आधार पर एसटीएफ ने कार्रवाई की है। 8-10 लोगों को पकड़ा है। एसटीएफ की ओर से तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी। डीआईओएस बाल मुकुंद ने बताया कि बरामद उत्तर पुस्तिकाएं असली हैं या नकली, इसकी जांच की जा रही है। दोनों परीक्षा केंद्रों में दूसरे स्टाफ की तैनाती कर अगली परीक्षाएं कराई जाएंगी। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह का कहना है कि प्रिंसिपल के घर में पेपर हल किया जाना गंभीर मामला है। दोषियों पर कठोर कार्रवाई होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,