प्रयागराज,
बोर्ड परीक्षा के दौरान शिथिलता पाए जाने पर शनिवार को जिले के दो केंद्रों से केंद्र व्यवस्थापक को हटा दिया गया। इनकी जगह पर नए केंद्र व्यवस्थापक तैनात किए गए हैं। कार्रवाई आरके यदुवंशी इंटर कॉलेज नर्मदेश्वर धाम शृंग्वेरपुर और कर्नलगंज इंटर कॉलेज में तैनात केंद्र व्यवस्थापक पर हुई है।
प्रथम पाली की परीक्षा दौरान शनिवार सुबह 8:20 बजे सचल दस्ता आरके यदुवंशी इंटर कॉलेज नर्मदेश्वर धाम शृंग्वेरपुर केंद्र पर पहुंचा। दस्ते में शामिल डीआईओएस पीएन सिंह को मुख्य द्वार पर ही एक व्यक्ति लैपटाप के साथ नजर आया। केंद्र व्यवस्थापक से जानकारी ली गई कि युवक की ड्यूटी कहां लगी है। पूछताछ में प्रश्नों का सही जवाब न मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। युवक को भी थाने ले जाया गया और तहरीर दी गई। डीआईओएस ने बताया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए केंद्र व्यवस्थापक, वाह्य केंद्र व्यवस्थापक एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट को हटा दिया गया। उनके स्थान पर राजकीय इंटर कॉलेज, प्रयागराज के उप प्रधानाचार्य बंशराज को व वाह्य केंद्र व्यवस्थापक के स्थान पर आरपी रस्तोगी इंटर कॉलेज मलाक हरहर के शिक्षक महेन्द्र कुमार को तथा स्टैटिक मजिस्ट्रेट के रूप में ओम प्रकाश शुक्ल को तैनात कर दिया गया। कनर्लगंज इंटर कॉलेज के केंद्र व्यवस्थापक को शिथिल पर्यवेक्षण के कारण हटा दिया गया है। उनके स्थान पर नए केंद्र व्यवस्थापक राजकीय उमावि नन्दौत फूलपुर के प्रधानाध्यापक केपी सिंह को जिम्मेदारी दी गई है।
24,01,586 विद्यार्थी कल देंगे इम्तिहान
तीन मार्च को होने वाली परीक्षा के लिए कुल 24,01,586 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। प्रथम पाली में हाईस्कूल के विषय संस्कृत में 2,50,148 एवं इंटरमीडिएट के विषय जीव विज्ञान व गणित में 16,74,795 परीक्षार्थी (कुल 19,24,943) और द्वितीय पाली में हाईस्कूल के विषय संगीत वादन में 2,880 व इंटरमीडिएट के विषय चित्रकला (आलेखन), चित्रकला (प्राविधिक) व रंजनकला में 4,33,763 परीक्षार्थी (कुल 4,76,643) पंजीकृत हैं।
7113 ने छोड़ दी गणित की परीक्षा
प्रथम पाली में हाईस्कूल के विद्यार्थियों ने गणित विषय की परीक्षा दी। इसमें 73454 विद्यार्थी पंजीकृत थे लेकिन उपस्थित विद्यार्थियों की संख्या 66341 रही। 7113 छात्र छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी। इसी पाली में व्यावसायिक वर्ग में परीक्षा के लिए 547 विद्यार्थी पंजीकृत थे लेकिन 507 परीक्षार्थी ही पेपर देने आए। इसी पाली में इंटरमीडिएट में नागरिक शास्त्रत्त् विषय की परीक्षा के लिए 14914 विद्यार्थी पंजीकृत थे लेकिन 13782 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी 1131 ने पेपर छोड़ दिया।
0 टिप्पणियाँ