👇Primary Ka Master Latest Updates👇

स्कूल से लौटा शिक्षक तो फंदे से लटकता मिला पत्नी का शव

Primary ka master news

रतनपुरा। हलधरपुर थाना क्षेत्र के पिंडौहरी ग्राम पंचायत निवासी महिला का शव संदिग्ध परिस्थिति में शुक्रवार की दोपहर कमरे में फंदे से लटकता मिला। घटना की जानकारी उस समय हुई जब उसका शिक्षक पति स्कूल से घर लौटा। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाया।

मृतका की पहचान पिंडौहरी ग्राम पंचायत के भालूपुर पुरवा निवासी समलावती देवी 53 पत्नी बंधू राम के रूप में हुई। मृतका के पति बंधू राम ने बताया कि वह आंबेडकर स्कूल गोबरिया में शिक्षक के पद पर तैनात है। उसका बड़ा पुत्र वीर बहादुर बहरवार ग्राम पंचायत में सफाई कर्मी है, जो कि हलधरपुर में रहता है।

वहीं छोटा पुत्र राजा बहादुर उर्फ गोलू नरही रिश्तेदारी में रहता है, वहीं बेटी सुनीता की शादी हो चुकी है। ऐसे में वह और उसकी पत्नी ही घर पर अकेले रहते थे, बृहस्पतिवार की सुबह स्कूल जाने से पहले सब ठीक था। लेकिन दोपहर जब वह स्कूल से लौटा तो कई बार आवाज देने के बाद दरवाजा नहीं खुला तो उसने 112 नंबर पुलिस को सूचना दी।

डायर 112 पुलिस मौके पर पहुंची तो सीढ़ी के सहारे एक व्यक्ति को अंदर भेज कर मुख्य दरवाजा खुलवाया। जहां समलावती देवी का शव पंखे के हुक से साड़ी के फंदे से लटक रहा था। मामले में सीओ मधुबन अभय सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा।

48 घंटे में चौथी संदिग्ध मौत, इसमें तीन महिला शामिल

रतनपुरा। शुक्रवार की घटना को लेकर बीते 24 घंटे में यह चौथी संदिग्ध घटना है जिसमें मृतक फंदे से लटकते मिले है। इससे पहले बीते बृहस्पतिवार को मधुबन थाना क्षेत्र के नहर चौक में शालू वर्मा 25 पत्नी प्रदीप वर्मा की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। वहीं इस थाना क्षेत्र के पांती निवासी रवि मल्ल 16 पुत्र रणजीत मल्ल का शव उसके कमरे में फंदे पर लटकता मिला था। वहीं कोपागंज थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी ज्योती 28 की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,