इन दिनों बहुत से करदाताओं को टीडीएस कटौती में विसंगति यानी टीडीएस मिसमैच के नोटिस मिल रहे हैं। ऐसा अक्सर इसलिए होता है, क्योंकि कई बार टीडीएस कटौती की सटीक जानकारी फॉर्म 26एएस या आयकर विभाग के पास सही तरीके से अपडेट नहीं होती है। ऐसी स्थिति में स्पष्टीकरण के लिए करदाता को नोटिस जारी कर दिया जाता है। अगर किसी करदाता को यह नोटिस मिला है तो इसे नजरअंदाज न करें। ऐसा करने पर जुर्माना लग सकता है या अधिक कर चुकाना पड़ सकता है। करदाता को चाहिए कि वह इस नोटिस का जवाब समय पर और उचित तरीके से दे। अगर उसकी तरफ से कोई गलती नहीं हुई है तो आयकर विभाग स्पष्टीकरण को स्वीकार कर लेता है।
0 टिप्पणियाँ