बरेली। यूपी बोर्ड में लगे शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। माध्यमिक शिक्षा परिषद उप्र ने हाईस्कूल एवं इंटर परीक्षाओं में परीक्षा केंद्र, मूल्यांकन केंद्र एवं संकलन केंद्रों पर कार्य करने वाले प्रधानाचार्यों, शिक्षकों, तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पारिश्रमिक की दरों में वृद्धि की है।
के बाद पारिश्रमिक दर में यह बदलाव हुआ है। निर्धारित किए गए नए पारिश्रमिक दर के मुताबिक हाईस्कूल की एक उत्तरपुस्तिका जांचने पर अब 11 की जगह 14 रुपये और इंटर की जांचने पर 13 की जगह 15 रुपये मिलेंगे। मूल्यांकन परीक्षकों को निर्धारित 20 हजार की जगह अब 25 हजार रुपये मिलेगा। स्थानीय परीक्षकों को भाड़े के मद में अब प्रति पाली मिलेगा 35 रुपये मिलेगा।
यूपी बोर्ड द्वारा पारिश्रमिक दरों में किए गए बदलाव का लाभ क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय अंतर्गत बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, रामपुर, अमरोहा, मुरादाबाद, संभल और बिजनौर जिले में मूल्यांकन कार्य में लगाए जाने वाले नौ हजार शिक्षकों को मिलेगा। विभिन्न कार्यों में लगे तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के करीब तीन हजार कर्मचारियों को भी फायदा होगा।
0 टिप्पणियाँ