प्रदेश में यूपी बोर्ड की परीक्षाएं समाप्त होने के बाद 19 मार्च से कॉपियों का मूल्यांकन शुरू किया जाना है। इसके लिए कॉपियां मूल्यांकन केंद्र को भेजी जा रही हैं। किंतु इसके लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से जारी निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है। इस पर राजकीय शिक्षक संघ ने आपत्ति दर्ज कराई है। संघ के प्रांतीय अध्यक्ष रामेश्वर पांडेय ने कहा है कि कॉपियों को संकलन केंद्र से मूल्यांकन केंद्र तक पहुंचाने के लिए शिक्षकों के साथ लिपिकों की ड्यूटी नहीं लगाई गई है।
न ही उन्हें अलग से जाने का वाहन उपलब्ध कराया गया है। मऊ जिले का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि गत वर्ष एक शिक्षक की जान तक चली गई थी। उन्होंने शिक्षकों व कर्मचारियों के लिए बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने की मांग उठाई। ब्यूरो
0 टिप्पणियाँ