लखनऊ, । प्राइमरी स्कूलों में वार्षिक परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो रही हैं। स्कूलों ने परीक्षा से जुड़ी तैयारियां पूरी कर ली हैं। बीआरसी से सभी कक्षाओं के प्रश्न पत्र रविवार को स्कूलों को मुहैया करा दिये गए हैं।
कक्षा एक की परीक्षा 28 मार्च को मौखिक होगी। जबकि कक्षा दो से आठ के बच्चों की लिखित परीक्षा होगी। शासन ने रिपोर्ट कार्ड के लिये प्रति बच्चे दो रुपये का बजट जारी किया है। शिक्षकों को मार्च के आखिर तक कापियां जांच कर रिजल्ट जारी करना होगा। सभी स्कूलों में पहली अप्रैल से नया सत्र शुरू होना है। लखनऊ में 1619 प्राइमरी स्कूल और आठ कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में करीब पौने दो लाख छात्र पढ़ रहे। परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार 24 से 28 मार्च के बीच परीक्षा होगी।
0 टिप्पणियाँ