लखनऊ। बोर्ड परीक्षा की कॉपियों की 19 मार्च से मूल्यांकन होना है। इसके लिए संकलन केंद्र से मूल्यांकन केंद्र को कॉपी भेजी जा रही है। राजकीय शिक्षक संघ ने इस काम में लगे शिक्षकों व कर्मचारियों की बेहतर सुरक्षा देने की मांग की है।
संघ के प्रांतीय अध्यक्ष रामेश्वर पांडेय ने इसके लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक को पत्र भेजा है। इसमें उन्होंने गत वर्ष एक शिक्षक के साथ हुई घटना का उल्लेख करते हुए मांग की है कि सभी डीआईओएस को यह निर्देश दिया जाए कि सुरक्षा कर्मी उस वाहन में यात्रा करेंगे जिस वाहन में कॉपियां होंगी। चार पहिया वाहन में शिक्षक, लिपिक व अन्य कर्मी यात्रा करें।
0 टिप्पणियाँ