म्यूचुअल फंड की एसआईपी तीन माह के निचले स्तर पर
नई दिल्ली, एजेंसी। शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच स्मॉलकैप एवं मिडकैप योजनाओं में निवेश घटने से फरवरी के दौरान म्यूचुअल फंड योजनाओं में प्रवाह 26 प्रतिशत गिरकर 29,303 करोड़ रुपये रह गया।
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया के मुताबिक इक्विटी फंड के निवेश में गिरावट का लगातार दूसरा महीना है। लगातार 47वें महीने म्यूचुअल फंड योजनाओं में शुद्ध प्रवाह सकारात्मक बना रहा है।
इसके साथ ही एसआईपी के तौर पर फरवरी में 25,999 करोड़ रुपये का निवेश हुआ, जो तीन महीने का निचला स्तर है। जनवरी में एसआईपी प्रवाह 26,400 करोड़ रुपये और दिसंबर में 26,459 करोड़ रुपये रहा था। एसआईपी प्रवाह में यह गिरावट महत्वपूर्ण नहीं है। इसकी वजह यह है कि फरवरी का महीना जनवरी के मुकाबले आंशिक रूप से छोटा होता है।
0 टिप्पणियाँ