लखनऊ। शकुन्तला विश्वविद्यालय में एक दिवसीय रैंकिंग उन्नयन कार्यशाला 2025 का आयोजन हुआ। अटल सभागार में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में कार्यशाला में प्रदेश भर के सभी राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों का जमावड़ा रहा।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि विश्वस्तरीय विश्वविद्यालय निर्माण के लिए हमें टीम वर्क के साथ काम करना है। इसके लिए हमें मैं से हम की भूमिका में उतरना होगा। यह तभी संभव है जब सभी विश्वविद्यालय संयुक्त विचार विमर्श पर मिल के कार्य करें। अपर मुख्य सचिव डॉ. सुधीर एम. बोबडे समेत अन्य मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ