प्रयागराज। अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा छह व नौ में प्रवेश के लिए परीक्षा रविवार को मंडल के 27 केंद्रों पर दोपहर 12 से दो बजे के बीच होगी। इस बार 5765 परीक्षार्थी शामिल होंगे। कक्षा छह के लिए 3320 और कक्षा नौ के लिए 2445 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा में अंग्रेजी, गणित, सामान्य अध्ययन व हिन्दी के वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। उपायुक्त श्रम राजेश मिश्र का कहना है कि कक्षा छह व नौ में 140-140 सीटे हैं।
0 टिप्पणियाँ