प्रदेश में पिछले दो दिनों में हुई बूंदाबांदी के बाद शुक्रवार से मौसम में फिर बदलाव के संकेत हैं। मौसम विभाग के अनुसार 20 मार्च से प्रदेश के दक्षिणी इलाकों सोनभद्र, मिर्जापुर के साथ ही उत्तर-पश्चिमी इलाकों सहारनपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर आदि में बूंदाबांदी के आसार हैं। वहीं, 19 से पछुआ हवा की रफ्तार
मंगलवार सुबह से प्रदेश में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा
चली। इससे ज्यादातर इलाकों में पारे में गिरावट दर्ज की गई। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से बंगाल की खाड़ी व अरब सागर से नमी लेकर चलने वाली पुरवाई के चलते कई इलाकों में बूंदाबांदी के आसार हैं। इसके बाद फिर से मौसम यू टर्न लेगा और पारे में उछाल देखने को मिलेगा। इससे पहले 18 से 20 मार्च तक मौसम शुष्क रहेगा।
0 टिप्पणियाँ