प्रयागराज, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के प्रोफेसर अमरेंद्र त्रिपाठी को जान से मारने की नियत से हाथों में तमंचा और डंडे लेकर दौड़ाने का मामला सामने आया है। प्रोफेसर त्रिपाठी ने बुधवार को कर्नलगंज थाने में विश्वविद्यालय के दो छात्रों सहित आधा दर्जन युवकों के खिलाफ तहरीर दी है। आरोप है कि पूर्व में भी इन छात्रों द्वारा जान से मारने की लगातार धमकी दी जा रही है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना में जुटी है।
भगवानपुर वाराणसी के मूल निवासी अमरेंद्र त्रिपाठी इविवि के हिंदी एवं आधुनिक भारतीय भाषा विभाग में प्रोफेसर के पद कार्यरत है। तहरीर के अनुसार, बीते एक मार्च की शाम लगभग सवा चार बजे प्रोफेसर त्रिपाठी विभाग के ही सहायक आचार्य डॉ चितरंजन कुमार के प्रोफेसर्स कॉलोनी, बैंक रोड, ओल्ड कटरा स्थित आवास में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। इसी बीच विश्वविद्यालय के दो छात्र अपने अन्य साथियों के साथ प्रोफसर्स कॉलोनी के गेट नंबर तीन के समीप हाथों में लाठी-डंडा, रॉड व देशी तमंचा लेकर खड़े थे। आरोपियों ने मारने की नियत से दौड़ा लिया। किसी तरह प्रो त्रिपाठी भागकर डॉ चितरंजन कुमार के आवास में घुस गए। जहां मौजूद कुछ छात्रों ने बीच बचाव किया। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। इस संबंध में थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि मामले की विवेचना की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ