लखनऊ। राजधानी के बेसिक शिक्षा परिषद के परिषदीय स्कूलों का हाल बुरा है। यहां शिक्षक जो विषय पढ़ाते हैं, उसी से जुड़े सवाल भी खुद नहीं हल कर पाए।
जिले के 1618 परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता को सुधारने के लिए अकादमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) के रूप में लगे शिक्षकों का कार्यकाल 31 मार्च को पूरा हो रहा है। इससे पहले प्रमुख सचिव बेसिक के आदेश पर नए एआरपी की भर्ती के लिए 66 शिक्षकों ने आवेदन किया था।
22 मार्च को इनकी लिखित परीक्षा जिला एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट पर हुई। नौ शिक्षक परीक्षा में शामिल नहीं हुई। वहीं, 57 शिक्षकों में से 28 ही पास हो सके। 29 शिक्षक परीक्षा मेंफेल हो गए।
स्कूलों में विज्ञान, गणित, अंग्रेजी जैसे विषयों की बेहतर पढ़ाई हो, इसके लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षकों का चयन एआरपी के रूप में होता है।
ये अलग-अलग स्कूलों में जाकर बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता को देखते हैं और शिक्षकों को
बच्चों को पढ़ाने में आ रही समस्याओं का समाधान करते हैं। विषय को कैसे पढ़ाएं, इसकी भी जानकारी एआरपी देते हैं।
पांच विषयों में ये शिक्षक सफल
समाजिक विज्ञान की परीक्षा में दिवाकर शुक्ला, उत्तम कुमार मिश्रा, राजकुमार, जुल्फीकार आलम सिद्दीकी, मनोज कुमार सिंह, सर्वेश कुमार गौतम सफल हुए। विज्ञान में शन्नो राय सचिन दिवाकर, रीना, श्वेता जायसवाल, अनुपम कुमार गुप्ता, अरुण कुमार वर्मा। गणित की परीक्षा में अदिति पांडेय, राजीव राजन पांडेय, गौरव पांडेय, हरिशंकर राठौर, धीरेंद्र कुमार यादव, इस्मीत कुमार कौर, कुमकुम तिवारी, शैलेंद्र शर्मा अमरेंद्र सिंह यादव, अंग्रेजी की परीक्षा में फराह नाज, मुनेंद्र पाल सिंह, सुनीता सिंह क्षमा तिवारी सफल हुई। हिंदी में आशुतोष आर्य, सौरभ वर्मा, प्रतिमा मिश्रा सफल हुए।
ये शिक्षक परीक्षा में रहे असफल
■ अंग्रेजी में अमिता यादव, सफिया खान, अदिति प्रभाकर पाल, राम मोहिनी वर्मा, हिंदी में डॉ. प्रमोद कुमार त्रिपाठी, अमित सौम्या, अनिल कुमार वर्मा, संतोष कुमार, सामाजिक विषय में अमित प्रकाश निगम, ज्योति बाला, अजय पांडेय, गिरीश मोहन गुप्ता, कल्पना पांडेय, ओम प्रकाश, नरेंद्र कुमार, राशि ठाकुर, विजय कुमार असफल रहे।
■ अपने ही विषय के सवालों में फेल हुए शिक्षक विज्ञान में मृदला रानी, आलोक प्रजापति, सूरज कुमार, आरती सिंह, बीनू वर्मा, प्रेमशंकर, नरगिस फातिमा, आरती, दिनेश कुमार चौधरी, वंदना अग्रवाल, अनीता भंडारी, पुनीत कुमार मिश्रा, सुनील, वीना मिश्रा सहित अन्य
सफल शिक्षकों को परीक्षा के दो चरण और पूरे करने होंगे। जो शिक्षक फेल हुए हैं, उन्हें दोबारा आवेदन का मौका नहीं मिलेगा।
राम प्रवेश बीएसए
0 टिप्पणियाँ