लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव के आश्वासन पर चयनित अभ्यर्थियों ने बुधवार को धरना समाप्त कर दिया है। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों की तैनाती की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी।
अभ्यर्थियों ने बताया कि वह राजकीय माध्यमिक विद्यालय में एलटी ग्रेड शिक्षक (सहायक अध्यापक) व प्रवक्ता पदों पर चयनित हैं। दिसंबर के अंत तक विद्यालय आवंटन के विकल्प भरा गया था, लेकिन नियुक्ति पत्र अभी तक जारी नहीं हो सका है। जबकि अभिलेख सत्यापन के लगभग डेढ़ साल पूरे जो चुके हैं। तब से लेकर अब तक चयनित अभ्यर्थी शिक्षा निदेशालय तथा संबंधित अधिकारियों के चक्कर लगा रहे थे। धरने पर बैठे शाइनजहां, निशी सिंह, कोमल वर्मा, ममता वर्मा, महावीर वर्मा, अंजनी कुमार पांडे, संजय पाठक आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ