👇Primary Ka Master Latest Updates👇

आईएएस अभिषेक भ्रष्टाचार में सस्पेंड: योगी सरकार में गंभीर आरोपों पर निलंबित आईएएस

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर भ्रष्टाचार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए आईएएस इंवेस्ट यूपी के सीईओ अभिषेक प्रकाश को निलंबित कर दिया गया है। शिकायत के आधार पर वसूली करने वाले निकांत जैन को गोमतीनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लखनऊ के गोमतीनगर थाने में इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराई गई है। अभिषेक प्रकाश को राजस्व परिषद से संबद्ध कर दिया गया है और एसीईओ प्रथमेश कुमार को सीईओ का प्रभार दे दिया गया है। इस पद पर जल्द ही नई तैनाती होगी। अभिषेक सिंह बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे।


कैबिनेट मंजूरी का दिया गया झांसा

सोलर ऊर्जा से संबंधित पुर्जे बनाने और संयंत्र वाली कंपनी के विश्वजीत दत्त ने शिकायत में कहा है कि उनका ग्रुप उत्तर प्रदेश में इकाई की स्थापना करना चाहता है। इसके लिए उसने इन्वेस्ट यूपी के कार्यालय के साथ ऑनलाइन प्रार्थना पत्र भेजा था। इसके संबंध में मूल्यांकन समिति की बैठक हुई थी। उनके प्रकरण के विचार से पूर्व इंवेस्ट यूपी के बड़े अधिकारी ने एक प्राइवेट व्यक्ति निकांत जैन का नंबर देते हुए कहा कि उससे बात कर लीजिए। वह यदि कहेगा तो आपका मामला एम्पावर्ड कमेटी और कैबिनेट से तुरंत मंजूर कर दिया जाएगा।

योगी सरकार में गंभीर आरोपों पर निलंबित आईएएस

● जितेंद्र बहादुर सिंह डीएम गोंडा रहते अनाज की बंटरबाट रिटायर




● कुमार प्रशांत डीएम फतेहपुर रहते गेहूं खरीद में धांधली अब बहाल




● टीके शिबू डीएम सोनभद्र से 31 मार्च 2022 को निलंबित। बहाल




● सुनील वर्मा भ्रष्टाचार में औरैया डीएम से निलंबित। अब बहाल




● देवेंद्र पांडेय उन्नाव डीएम रहते निलंबित। वित्तीय अनियमितता। बहाल




● अमरनाथ उपाध्याय डीएम महाराजगंज रहते निलंबित, बजट में धांधली के आरोप। अब बहाल




● केदारनाथ सिंह पर्यटन विभाग से निलंबित




● शारदा सिंह चकबंदी आयुक्त रहते निलंबित। भर्ती न करने का आरोप।




● घनश्याम सिंह खीरी में जमीन पैमाइश मामले में निलंबित। बहाल




● देवी शरण उपाध्याय अलीगढ़ में रहते हुए 35 भूखंडों के पट्टे मनमाने तरीके से बहाली की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,