मुजफ्फरनगर, तितावी। देर रात बृहस्पतिवार मुजफ्फरनगर से बाइक पर अपने गांव जा रहे शामली के गांव बंतीखेडा निवासी शिक्षक देशपाल (45) की हादसे में मौत हो गई। मृतक की पत्नी व बेटी हादसे में घायल हुए है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
शामली जनपद के गांव बनती खेड़ा निवासी देशपाल अपनी पत्नी सुशीला व बेटी आयुषि (15) के साथ मुजफ्फरनगर से बाइक पर घर लौट रहा था। लालूखेड़ी के पास अलीपुर कलां रास्ते के सामने किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी और चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।
राहगीरों ने हादसे के बारे में पुलिस को सूचना दी तो पुलिस तीनों घायलों को मुजफ्फरनगर जिला अस्पताल ले जाने लगी। रास्ते मेंं देशपाल की मौत हो गई। मां-बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस को अभी तहरीर नही दी गई।
ग्रामीणों ने बताया कि देशपाल गांव के ही एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक था। उसकी घायल बेटी कक्षा दस की छात्रा है। उसके तीन छोटे बेटे अभि, अनिकेत व लवित हैं। शिक्षक की मौत से गांव में शोक है। संवाद
0 टिप्पणियाँ