लखनऊ : उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन युवाओं को विदेश में नौकरियां दिलाएगा। इजरायल में युवाओं को नौकरी दिलाने के बाद अब जर्मनी व जापान में भी रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। श्रम एवं सेवायोजन विभाग ने इस मिशन के गठन की तैयारियां तेज कर दी हैं। मिशन विदेश मंत्रालय की रिक्रूटिंग (आरए) के माध्यम से रोजगार दिलाएगा।
)मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध कराने पर जोर दिया जा रहा है। देश के साथ ही विदेश में भी युवाओं को रोजगार मिले, इसके लिए यह मिशन गठित किया जा रहा है। इजरायल में यूपी के 5,952 युवाओं को निर्माण श्रमिक सहित
विभिन्न पदों पर नौकरियां दिल गई हैं। इन युवाओं को 1.37 ला रुपये मासिक मानदेय दिया जा रह है। अगर आठ घंटे की ड्यूटी अलावा वे अतिरिक्त कार्य कर हैं तो उन्हें और अधिक मानदे मिलता है। इजरायल में नौकरी क रहे इन युवाओं ने प्रदेश में अप परिवारों को बीते एक वर्ष में एन हजार करोड़ रुपये भेजे। युवाअ को रोजगार संगम पोर्टल के माध्य से देश व विदेश में नौकरियों क अवसर दिलाया जा रहा है। जर्मन में नर्स के एक हजार पदों पर भत के लिए नर्सिंग कोर्स व जर्मन भा का ज्ञान रखने वाले युवाओं आवेदन मांगे गए हैं। इन युवाअ को प्रतिमाह 2.25 लाख रुपये दि जाएंगे। वहीं जापान में बजुर्गों क देखभाल करने वाले कार्यकर्ता 50 पदों पर भी भर्ती की जाएगी
0 टिप्पणियाँ