अमरोहा : 'स्टाफ के नन्हे सिंह, हेमराज कोहली और अजीत सिंह से परेशान होकर मैं बीआरसी चंदनपुर खादर में अपनी जान दे रहा हूं। ये तीनों लोग काफी समय से बहुत परेशान कर रहे हैं अब बर्दाश्त नहीं हो रहा। अलविदा साथियों।' विभागीय वाट्सएप ग्रुप पर सुसाइड नोट लिखकर प्रधानाध्यापक वैभव गुप्ता ने शुक्रवार को कीटनाशक पी लिया। हालत बिगड़ने पर आनन-
फानन में प्रधानाध्यापक को उपचार के लिए मेरठ ले जाया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी मोनिका ने शिक्षक हेमराज कोहली और नन्हे सिंह को निलंबित कर दिया है, जबकि शिक्षामित्र अजीत सिंह से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। डीएम निधि गुप्ता ने बीएसए, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता गौरव रंजन और डिप्टी कलेक्टर की तीन सदस्यीय टीम
बनाकर जांच का आदेश दिया है। डीएम का कहना है जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। वैभव गुप्ता आठ साल से प्राथमिक विद्यालय निरयावली भूड़ में प्रधानाध्यापक हैं। विद्यालय में दो महीने से दो कमरों का निर्माण किया जा रहा है। बताया जाता है कि निर्माण कार्य में कमीशन को लेकर स्टाफ प्रधानाध्यापक पर दबाव बना रहा था। इससे परेशान होकर ही उन्होंने आत्महत्या की
कोशिश की है। प्रधानाध्यापक के भाई मुदित गुप्ता ने बताया कि कमीशन मांगने से परेशान वैभव एक माह से अधिकारियों से भी शिकायत कर रहे थे। शनिवार को मेरठ से लौटकर पुलिस को तहरीर दी जाएगी। बीएसए ने बताया कि विद्यालय में पहले भी विवाद हुआ था, लेकिन खंड शिक्षा अधिकारी ने दोनों पक्षों को बैठाकर अपने स्तर से सुलझा दिया था।
0 टिप्पणियाँ