लखनऊ। केजीएमयू में शिक्षकों की सशर्त प्रोन्नति का मामला शांत नहीं हो रहा है। शिक्षक संघ की नाराजगी के बाद बीच का रास्ता निकाला गया है। अब विभागाध्यक्ष ऐसे शिक्षकों के प्रदर्शन के बारे में लिखित संस्तुति करेंगे। इसके आधार पर प्रोन्नति पत्र पर लिखी शिक्षक की कमियों को हटाया जा सकेगा। केजीएमयू में विशेषज्ञों की कमेटी ने शिक्षकों की प्रोन्नति के लिए साक्षात्कार लिए। इनमें 18 शिक्षकों में विशेषज्ञों के पैमाने पर खरे नहीं उतरे।
शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. केके सिंह ने बताया विभागाध्यक्ष समीक्षा के बाद प्रोन्नति की शर्त हटाने की संस्तुति करेंगे।
0 टिप्पणियाँ